Explore

Search

November 8, 2025 8:22 am

अज्ञात बदमाशों ने गोवलिया गांव में बीती रात्रि को 2 मकान को बनाया निशाना, नकदी व बाईक चुराई

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के गोवलिया गांव में बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने दो मकानों को निशाना बनाया है वहीं बदमाशों ने एक मकान से 15 सौ रुपये नगदी व दूध की 2 थैलिया चुरा लेगये वही बदमाशों ने दूसरे मकान से होंडा स्पिंडल बाईक चुरा ली है।
गोवलिया गांव के शंभू सिंह बड़वा ने बताया कि उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है और रात्रि को बरामदे में उनकी बाईक पड़ी थी जो करीब 60 हजार रुपये लागत की है जो चोरी हो गई है। बुधवार को सवेरे 5 बजे शंभू सिंह की नींद जगी तो बरामदे से बाइक नदारत मिली ऐसे में वह हक्का-बक्का रह गया। इस पर उनके परिवार के सदस्यों को पूछताछ की लेकिन सभी ने बाईक के लिए मना कर दिया बाद में पीड़ित ने गांव के गली मोहल्ले आसपास काफी तलाश की लेकिन मिली नहीं बाद में उसने कुंवारिया थाना परिसर पर पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट दी पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट मिली हैं बाइक की तलाश शुरू करवा दी है। इसी तरह बदमाशों ने पास ही स्थित तारा देवी पत्नी जगदीश कुमावत के मकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने रसोई के अंदर सारे सामग्री बिखेर दी और एक बैग में रखे 1500 रुपये नगद व 1 किलो दूध भी चुरा ले गये, तारा देवी कुमावत ने बताया कि रात्रि के समय मकान के अंदर लोहे का मजूसा बज रहा था तो हमने देखा कि कुत्ता घुस गया होगा। वह धुर धुर करके पुनः सो गए हैं और सवेरे जब 6 बजे नींद जगी उठकर किवाड़ खोलने लगे तो कमरे के बाहर बदमाशों ने कुंडी लगा दी बाद में आसपास के लोगों को बुलाकर कुंडी खुलवाई बाहर देखा तो एक कमरे में सामग्री बिक्री हुई थी। वहीं दरवाजे के बाहर बदमाशों ने नीम के पेड़ का एक बड़ा लठ भी रख रखा था। बदमाशों ने पास में स्थित एक मकान के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ रखें चोरी की घटना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीण आये और चोरी की घटणा की जानकारी ली।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर