Explore

Search

November 11, 2025 1:37 pm

बनेड़ा उपखंड को नववर्ष का विशेष तोहफा


शाहपुरा। राज्य सरकार ने नववर्ष के अवसर पर बनेड़ा उपखंड को एक बड़ी सौगात दी है। बनेड़ा तहसील और रायला उपतहसील का पुनर्गठन करते हुए सात पटवार मंडलों को पुनः बनेड़ा उपखंड में शामिल किया गया है।

इस पुनर्गठन के तहत बरण, महुआखुर्द, बबराणा, खेड़लिया, और चमनपुरा को फिर से बनेड़ा क्षेत्र में शामिल किया गया है, जबकि बैरा और रूपाहेली खुर्द को रायला उपतहसील के अंतर्गत कर दिया गया है। यह कदम नए जिलों के निर्माण के समय पटवार मंडलों को इधर-उधर करने से उत्पन्न असंतोष को दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने साझा की। उन्होंने बताया कि इस पुनर्गठन से क्षेत्र के निवासियों को प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी और उनके लंबित राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण संभव हो सकेगा।

राजस्व ग्रुप 1 के विशेष सचिव नरेंद्र गुप्ता द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि पुनर्गठन का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक सुगमता और स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करना है।

यह निर्णय क्षेत्र के निवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि आमजन के लिए राजस्व संबंधी कार्यों में समय और संसाधनों की बचत भी होगी।

बनेड़ा उपखंड को मिले इस विशेष तोहफे से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस सकारात्मक कदम के लिए धन्यवाद दिया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर