कुंवारिया। जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को कुंवारिया पंचायत परिसर पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय जनसूनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ग्राम पंचायत कुंवारियां में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के आगमन की सूचना पर कई ग्रामीण ग्राम पंचायत पहुंचे तथा जनसुनवाई में कुल 58 परिवाद प्रस्तुत किए। ग्रामीणों ने बाघेरी का पानी कम आने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने सहायक अभियन्ता पीएचईडी को आज ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए, ग्रामीणों ने बस स्टेंड क्षेत्र में रात्रि के समय शराबियों के आतंक की शिकायत करने बिना लाइसेंस मिट मांस विक्रय की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने थानाधिकारी कुंवारियां को रात्रिकालीन आकस्मिक गश्त बढ़ाने तथा शराब पीकर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए, ग्रामीणों ने नीलकंठ महादेव से अम्बेडकर सर्कल तक की रोड़ क्षतिग्रस्त होने से पुनः बनवाने तथा रोड के अतिक्रमण हटाने हेतु कई परिवाद दर्ज हुए। इस पर जिला कलेक्टर ने सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ओर तहसीलदार कुंवारियां को तारीख निर्धारित कर इसी महीन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

●सकून देवी को मौके पर ही दिया कई योजनाओं का लाभ
जनसुनवाई में सकून देवी पति अशोक यादव ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने की जिला कलेक्टर द्वारा सकून देवी से बात करने पर शौचालय अनुदान नहीं मिलने, पालनहार का लाभ नहीं मिलने, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर विकास अधिकारी राजसमंद को निर्देशीत कर मौके पर स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत् व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 12000 अनुदान का स्वीकृति आदेश प्रदान किया, तथा बेटा गौरव यादव कक्षा 6 में अध्ययनरत होने पर पालनहार का आवेदन मौके पर ही तैयार करवाकर स्वीकृत किया, एवं श्रम कल्याण योजना से जुड़े लाभ दिलाने हेतु ईश्रम कार्ड जारी किया गया।। इस पर शकुन देवी और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का आभार जताया। जनसुनवाई में कुंवारियां चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने, रोडवेज सेवा नियमित रूप से कस्बे में होकर गुजरने की मांग की। साथ ही भवन रहित किसान सेवा केंद्र आंगनवाड़ी केंद्रएवं सार्वजनिक प्रयोजनार्थ हेतु भुमि आवंटन के प्रस्ताव जिला स्तर पर भिजवाने के लिए तहसीलदार कुंवारियां को निर्देशीत किया। ग्रामीणों ने राजसमंद झील की जल वितरण नहर की सब माइनर को पक्की करवाने की मांग रखी। जिला कलेक्टर ने फोरलेन से पुलिस थाना के बीच नहर पर पुलिया निर्माण कराने हेतु जल संसाधन विभाग को निर्देशीत किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, उपखंड़ अधिकारी बृजेश गुप्ता ,प्रशिक्षु राज्य सेवा अधिकारी लतिका पालीवाल, तहसीलदार सीता राम खटीक, सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी, जगदीश कुमावत, सीबीईओ नरोत्तम दाधीच,ब्लॉक सीएमएचओ राजकुमार खोलिया ,थानाधिकारी सोनाली शर्मा सहायक अभियन्ता दीपेश चौधरी, बिजली विभाग के कैलाश खिंची, अधिशाषी अभियंता हीरालाल सालवी, कनिष्ठ अभियंता सद्दाम अली ज्योति योगी, सरपंच ललित श्रीमाली,उप सरपंच सुरेश जाट,वीडीओ विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक शंभुलाल गमेती,राजस्व निरीक्षक मोहनलाल तेली,पटवारी स्वीटी शर्मा ,चिकित्सा अधिकारी पूजा गुर्जर सहित गिरीश झा, किशन सिंह शेखावत, कृषि अधिकारी संतोष दूरियां, गणपत लोहार ,लोभ चंद लोहार ,माया साहू ,निर्मला पालीवाल सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में शिक्षा विभाग का 1 पीएचईडी के 5, पंचायत राज के 19,लोक निर्माण विभाग के 5, लीड बैंक के 1, विद्युत विभाग के 2 doit के 1 राजस्व के 3 चिकित्सा के 2 रोडवेज के 2 समाज कल्याण के 3 बाल विकास के 1 पुलिस विभाग के 1 जल संसाधन के 3 रसद के 4 परिवाद सहित कुल 58 प्राप्त हुए जिनमें से 37 परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एवं शेष प्रकरणों में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। चुनिबाई के आधार कार्ड में उम्र कम होने से सत्यापन अटका कलेक्टर से लगाई गुहार- पंचायत जनसुनवाई में कस्बे की चुन्नी बाई रेगर अपना आधार कार्ड लेकर कलेक्टर के पास पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर से कहा कि साहब मेरी उम्र साहब 70 साल की है लेकिन आधार कार्ड में 48 साल ही है ऐसे में मेरा पेंशन का काम नहीं हो रहा है अतः मेरी उम्र बढ़ा दी जाए इस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आधार चेक करने की निर्देश दिए इसको लेकर चुन्नी बाई रेगर के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़