राजसमंद। जिले के केलवा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में चैन स्नैचिंग की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल है। आज खेत में काम कर रही काली मगरी निवासी नोजी बाई पूर्बिया के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने नाक की नथ छीनकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
15 दिन पहले भी देवपुरा-आमेट रोड पर भूरी बाई तेली के साथ इसी प्रकार की वारदात हुई थी। दोनों घटनाओं के आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी में साफ देखी जा सकती हैं, लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं ग्रामीणों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़कने की मांग की है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़