राजसमन्द। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने फिटनेस सेंटर में निरीक्षण किया। उन्होंने बस, ट्रक, तिपहिया वाहनों, बाल वाहिनी और अन्य व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस जांच की जाती है।

इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने फिटनेस के लिए आये वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा दिया। उन्होंने फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों में यदि रिफ्लेक्टर टेप न हो, तो उन्हें आवश्यक रूप से टेप लगाकर फिटनेस प्रमाणपत्र प्रदान किया जाए। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने फिटनेस सेंटर के प्रभारी राजेश कुमार, युवराज सिंह चुण्डावत, प्रेम कुमार सैनी और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने और हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, ताकि सड़क पर हादसों से बचाव किया जा सके और सुरक्षित यात्रा की जा सके।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़