Explore

Search

November 8, 2025 8:33 am

मातृकुंडिया में क्रिकेट प्रीमियम लीग का हुआ समापन, विजेता गंन्दरफ टाइटंस

राशमी। क्षेत्र के मातृकुंडिया में क्रिकेट प्रीमियम लीग का शनिवार को समापन हुआ। मातृकुंडिया प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजेश सेन ने बताया कि मातृकुंडिया प्रीमियर लीग का समापन पिंटू खटीक,रतन जाट,प्रेम सिंह,बद्री लाल जाट,राम चंद्र खटीक,करण सिंह राठौड़,राज रतन,नंद किशोर,रमेश सालवी,रमेश गाडरी के आतिथ्य में हुआ। फाइनल मैच गदरफ टाइटंस बनाम नोहरा चैलेंजर के मध्य खेला गया। जिसमें फाइनल विजेता गन्दरफ टाइटंस व उप विजेता नोहरा चैलेंजर रहे। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता को परितोषित एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर