राशमी। थाना क्षेत्र के नेवरिया गांव में पशु चिकित्सालय जमीन विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा करने पर पुलिस ने शनिवार को तीन जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि थानाधिकारी श्यामराज सिंह मय जाप्ता गस्त करते हुए नेवरिया गांव पहुंचे। इस दौरान हीरालाल पुत्र पन्नालाल बेरवा,अंकित पुत्र भैरूलाल बेरवा,किशन लाल पुत्र डालू बेरवा कहने लगे कि महेश शर्मा की इतनी हिम्मत कैसे हुई की सरकारी जमीन पशु चिकित्सालय के नाम आवंटित होने पर जबरन कब्जा कर निर्माण कर रहा है। इस दौरान थानाधिकारी व ग्रामीणों ने समझाइश की इसका केस कोर्ट में चल रहा है। जिसमें महेश शर्मा के पक्ष में निर्णय हो गया है। इस पर आरोपी आवेश में आ गए तो पुलिस ने आरोपी हीरालाल बेरवा,अंकित बेरवा,किशन लाल बेरवा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
