राशमी। एसडीएम अंजू शर्मा ने रविवार को क्षेत्र में गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को गिरदावरी ऐप के बारे में जानकारी दी। एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र के गोपालपुरा कला,सांखली में किसान गोष्ठी का आयोजन करा कर केंद्र सरकार की डिजिटल क्रांप सर्वे योजना के तहत किसानों के द्वारा गिरदावरी ऐप के माध्यम से स्वयं किसान गिरदावरी करें इस बारे में समझाया। इस दौरान तहसीलदार बेणी प्रसाद सरगरा,भू अभिलेख निरीक्षक मदनलाल भील,विष्णु कुमार शर्मा,पटवारी अजय जोशी,नानालाल बेरवा भी उपस्थित रहे।
