Explore

Search

November 8, 2025 9:58 am

हनी ट्रैप का मामला में 6 गिरफ्तार, 3 दिन के पीसी रिमाण्ड पर

कुंवारिया। थाना पुलिस क्षेत्र में हनी ट्रैप के मामले में फाइनेंसर स्कूटी के फ़ायनेश करने के नाम पर 4 लाख रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिला व 3 पुरुष शामिल है।
थाना अधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि कुंवारिया में एक फाइनेंसर से स्कूटी फाइनेंस के मामले में 4 लाख रुपये की वसूली को लेकर 2 जनवरी को फाइनेंसर थाने में 7 लोगों पर प्रकरण दर्ज कराया था इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजसमंद जेल से तीन पुरुष व उदयपुर जेल से तीन महिला जिसमे संजू उर्फ सोनू 28 वर्ष पिता देवी दास वेषणव निवासी देवगांव, योगेश उर्फ राजेश 22 पिता बंशी लाल गुजर्र निवासी देवगांव,
अम्बालाल 31 पिता रामचन्द्र सालवी नेगडिया खेड़ा, सुनीता उर्फ शालिनी पत्नी देवीलाल लक्षकार निवासी सायरा, जन्नत बानू पत्नी रफीक खा पुत्री रज्जाक खान निवासी जल चक्की कांकरोली,
अफ़साना पुत्री इस्माइल मुसलमान
निवासी नवरत्न कॉलोनी कांकरोली।को गिरफ्तार किया गया जहां उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलमगरा के समक्ष पेश किया गया जहा से उन्हें 3 दिन के पिसी रिमांड पर सोपा गया जांच अधिकारी बद्रीलाल गाडरी ने बताया कि 6 गिरफ्तार आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया गया। इस मामले में टीम का गठन किया गया जिसमें जांच अधिकारी बद्रीलाल गाडरी उप निरीक्षक अंबिका, एएसआई उदय लाल गुर्जर, हेड कांस्टेबल तुलसीराम ,धीरज चंद महिला कांस्टेबल पुष्पा सीमा तुलसी आदि टीम साथ थे।

यह था मामला

कुंवारिया में एक फाइनेंसर निर्मल से इन आरोपियों ने फाइनेंसर से स्कूटी का फाइनेंस करवाने के लिए झांसा में लिया और बहला फुसलाकर स्कूटी फाइनेंस करवा लिया कुछ समय तक तो लोन की किस्त जमा करवाती रही लेकिन बाद में लोन की किस्त जमा करवाना बंद कर दिया वहीं आरोपियों ने फाइनेंसर को मिलने के लिए रामेश्वर महादेव भी बुलाया ओर उसके साथ चिकनी चुपड़ी बाते की उसके बाद उसकी गाड़ी में बिठाकर वीडियो फोटो बनाएं और वायरल करने की धमकी दी गई आरोपियों ने फाइनेंसर को गाड़ी में बिठाकर नेगडिया टोल भी ले गए वहीं उसके गाड़ी की चाबी भी ले ली और काफी डराया धमकाया गया दो खाली चेक लिए और व्यापारी से चार लाख रुपए भी वसूले मामले को लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर