Explore

Search

July 2, 2025 6:02 am

इनर व्हील क्लब का सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन का सपना: टीकाकरण के माध्यम से एक वैश्विक पहल

चित्तौड़गढ़। इस वर्ष इंटरनेशनल इनर व्हील का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई में 10 मिलियन लड़कियों का टीकाकरण करना है। सर्वाइकल कैंसर हर साल विश्वभर में 5 लाख से अधिक महिलाओं को प्रभावित करता है। एचपीवी वैक्सीन इस कैंसर की रोकथाम में एक प्रभावी और प्रमाणित साधन है।

टीकाकरण अनुसूची:
• 9 से 14 वर्ष की लड़कियाँ: 6 महीने के अंतराल में 2 खुराकें।
• 15 से 26 वर्ष की लड़कियाँ: 0, 1-2, और 6 महीने के अंतराल पर 3 खुराकें।

इनर व्हील क्लब ऑफ चित्तौड़गढ़ की अध्यक्ष, श्रीमती रितु भोजवानी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए जन जागरूकता बढ़ाने हेतु महाराणा प्रताप सर्कल पर 20 बाई 20 फीट का एक होर्डिंग एक महीने के लिए स्थापित किया गया है, ताकि चित्तौड़गढ़ के निवासी अपनी बेटियों का टीकाकरण करवा सकें। सचिव ऋतु पोखरना ने आग्रह किया है कि हम सब मिलकर अपनी बेटियों  को टीका लगवाकर एक उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य का निर्माण करें। आईएसओ अंजलि भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष उमा न्याती ,कल्याणी दीक्षित, नीलम पाटनी, इंदिरा ईनानी, संगीता पलोड़, रेणु सोमानी, स्वीटी दुआ ने इस कार्य में समर्थन दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर