राजसमन्द। जिले के कुंवारिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत श्रीनाथजी उदयपुर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुंवारिया थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ा टोल प्लाजा पर शनिवार को नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. राशिद मोहम्मद और नेत्र सहायक राहुल मीणा ने करीब 40 वाहन चालकों के आंखों की जांच की। इस शिविर का उद्देश्य वाहन चालकों को नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। उपस्थित लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क नियमों के पालन का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में टोल प्लाजा मेनेजर राकेश कुमार दायमा,सीआरओ मुकेश चंगेरीवाल,
और चिकित्सा कर्मी महेश खटीक ने अहम भूमिका निभाई।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़