राशमी। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंनी में सोमवार को एक शिक्षक ने भामाशाह बन सभी विद्यार्थियों को मोजे , टोपी सहित गर्म स्वेटर का वितरण किया। संस्था प्रधान देवेंद्र कुमार भांबी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के अध्यापक एवं भूतपूर्व सैनिक मनदीप सिंह शेखावत के द्वारा ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। ऊनी वस्त्र प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के स्टाफ प्रमोद सैनी, रमेश कुमार , पवन कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे।
