राशमी। कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के गृह क्षेत्र की मुख्य सड़कें खस्ताहाल हैं। राशमी कस्बे में आवागमन को लेकर प्रमुख सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। उपरेड़ा चौराहे से लेकर कस्बे तक दो किलोमीटर के हिस्से में गड्ढे ही गड्ढे होने से वाहन चालकों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वही सार्वजनिक निर्माण विभाग गत 3 सालों से पेच निकालने में खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर रहा है। उपरेडा चौराहे से लेकर कस्बे की ओर करीब 2 किलोमीटर लंबी सिंगल सड़क में करीब आधा दर्जन बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनका गत 3 सालों से सार्वजनिक निर्माण विभाग पक्का पैच वर्क नहीं करा पाया है। हर साल बारिश का सीजन खत्म होने के बाद गड्ढों को ग्रेवल गिट्टी से पाट दिया जाता है। जो गिट्टी कुछ ही दिनों में बाहर निकल जाती हैं। इस बार भी विभाग ने गढ़ों में गिट्टी भरकर पाट दिया है। जिससे गुजरते समय विशेष कर दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं। उपखंड क्षेत्र की करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों एवं भीलवाड़ा, हमीरगढ़, गंगरार, चंदेरिया की ओर से आने जाने वाले वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं। व्यस्त सड़क होने के बावजूद भी सड़क का पैच वर्क नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने डामर से पैच वर्क करवाए जाने की मांग की है।
