Explore

Search

November 11, 2025 1:47 pm

अवैध डोडाचूरा के साथ एक गिरफतार, 5 किलो डोडाचूरा व मोटरसाईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। जिले की बिजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के कब्जे से पांच किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत उ. नि. थाने के पुलिस जाप्ता के साथ बिजयपुर थाना क्षेत्र की अभयपुर चौकी के पास गांव गलियामाल तिराहे पर नाकाबन्दी व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अभयपुर गांव की तरफ से मोटरसाईकिल एचएफ डिलेक्स पर एक कट्टा लिये पेमाराम उर्फ प्रेमचन्द भील आया जो सामने पुलिस नाकाबन्दी देख नाकाबन्दी तोड़ भागने लगा, जो करीब सो मीटर आगे ही मोड़ पर एक 5 फिट गहरी खाई में मोटरसाईकिल सहित जा गिरा। जिसे पुलिस ने तुरन्त ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी बिजयपुर थाने के पालैर निवासी 30 वर्षीय पेमाराम उर्फ प्रेमचन्द भील के कब्जे से 5 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा भरा कट्टा व मोटरसाईकिल को जब्त किया। आरोपी पेमाराम भील के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर