राशमी। थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 2 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल उ.नि. थाना राशमी के द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर थाना हाजा के एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक टीम का गठन किया जाकर वांछित अपराधियो की तलाश हेतु रवाना किया गया। जिस पर उक्त टीम ने तकनीकि व मनोवैज्ञानिक रूप से मुखबिरी व आसुचना संकलन कर पुलिस थाना राशमी के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में धारा 299 सी.आर.पी.सी. में 2 साल से वांछित कालू लाल पुत्र शंकर लाल जाट निवासी गणेशपुरा को डिटेन कर थाने पर लेकर आये। जिसे गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
