Explore

Search

November 11, 2025 12:50 pm

सोमी थलिया में तारजाली व पत्थर के पोल उखाड़े,ट्रैक्टर से की बाड़े की हंकाई,चार के खिलाफ मामला दर्ज

राशमी। थाना क्षेत्र के सोमी थलिया में कब्जेशुदा बाड़े पर कब्जा करने की नियत से तारजाली व पत्थर के पोल उखाड कर ले जाने तथा ट्रैक्टर से बाड़े की हंकाई करने के मामलें में पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सोमी थलिया निवासी प्रार्थी सुमित्रा देवी पत्नी भगवानलाल सेन ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमी थलिया में उसका 4 बिस्वा का बाड़ा है जो करीब 35 साल पहले उसके ससुर महादेव पुत्र नगजीराम नाई ने मांगीलाल पुत्र रामलाल महाजन निवासी लांगच से खरीदा था। तब से उक्त बाड़े पर उनका कब्जा है। गत 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे उसके बाड़े पर रतनलाल पुत्र परथू अहीर निवासी सोमी,भैरूलाल अहीर निवासी सांखली,सीमा पत्नी भैरूलाल अहीर निवासी सांखली,रतनी पत्नी रतनलाल अहीर निवासी सोमी थलिया आदि कब्जा करने की नियत से उसके बाड़े की तारजाली व पत्थर के पोल को उखाड कर ले गए और ट्रैक्टर से बाड़े में हंकाई करने लगे। प्रार्थीया मौके पर गई व इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली गलोच करने लगे।पुलिस ने प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर