Explore

Search

November 11, 2025 1:51 pm

नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा खेलो कबड्डी प्रतियोगिता 3 फरवरी से, कार्यालय का हुआ शुभारंभ

भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहर में आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता हेतु कार्यालय का शुभारंभ 29 जनवरी बुधवार को महापौर राकेश पाठक द्वारा किया गया। खेलो कबड्डी प्रतियोगिता 3 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के मध्य चित्रकूट धाम नगर निगम भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी जिसमें शहर के 70 वार्डाे की टीम भाग लेगी, प्रतियोगिता में लगभग 1100 खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख की इनामी राशि एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51000 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में उप महापौर रामलाल योगी, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा देबू, जीपी खटीक, उदय लाल तेली, प्रकाश भील, लव कुमार जोशी, अनिल सिंह जादौन, सागर पांडे, जगदीश गुर्जर, हेमंत शर्मा, गौरव टॉक, सुनील खोईवाल, हरनारायण माली, पारस कुमार जैन सहित निगम के पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर