चित्तौड़गढ़। बस्सी क्षेत्र के पालका में 12वां धाकड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। बैठक में पालका, बस्सी, विजयपुर, पारसोली एवं चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के समाजजनों की उपस्थिति रही। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता एवं सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं संरक्षक मंडल का चयन किया। पालका में धाकड़ समाज का 12वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 फरवरी को होने जा रहा है। जिसके लिए अब तक 21 जोड़ों का चयन हो चूका है। नवगठित कमेटी में नारायण धाकड़ सोनगर को अध्यक्ष, पुष्कर धाकड़ को उपाध्यक्ष, भैरूलाल धाकड़ मेघपुरा को कोषाध्यक्ष चुना गया। सह कोषाध्यक्ष मनीष धाकड़, सचिव जगन्नाथ धाकड़, सहसचिव लालूराम सुवावा को नियुक्त किया। संरक्षक मंडल में रामलाल धाकड़, रतनलाल धाकड़, रामचंद्र धाकड़ और कन्हैयालाल को शामिल किया गया। वहीं गीता लाल धाकड़ को सहसंरक्षक, लक्ष्मीनारायण धाकड़ को प्रचार-प्रसार मंत्री आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई।
