बस्सी। धाकड़ समाज विकास समिति के तत्वाधान में आगामी 7 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में 3 फरवरी 2025 को सम्मेलन स्थल धरणीधर वाटिका पालका में भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह शुभ कार्यक्रम सुबह 10:15 बजे शुरू होगा।
समिति के पदाधिकारियों ने समाज बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पावन अवसर को सफल बनाएं। बताया कि समाज के गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
