बस्सी । पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में श्रीगंगेश्वर सेवा समिति संग्रामपुरा ग्रामवासी एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 14 फरवरी शुक्रवार को श्रीगंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर संग्रामपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस पुनीत कार्य के माध्यम से न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, बल्कि जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प भी लिया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को देश ने अपने 44 वीर जवानों को खो दिया था। उनकी शहादत को नमन करते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्र के युवाओं, समाजसेवियों और सभी नागरिकों से इस महायज्ञ में योगदान देने का आह्वान किया है।
