राजसमन्द। जिले के कुरज के आयुर्वेद औषधालय में सोमवार को निःशुल्क शुगर कैंप का आयोजन आयुर्वेद विभाग राजसमन्द एवं धन्वंतरि गुजरात हर्ब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ बृजराज गोचर ने बताया कि शिविर में 70 रोगियों की जॉच कर शुगर रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर की सूचना पर ग्रामीण अपने दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पहुचे जहा अपना स्वास्थ्य की जांच करवाई ओर निःशुल्क दवा ली। शिविर का निरीक्षण उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग राजसमन्द डॉ समन्दर सिंह शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। शिविर में आयुर्वेद नर्स सीमा जाट, योग प्रशिक्षक सुनिल खटीक, खुशबू सुखवाल का भी सहयोग रहा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़