चित्तौड़गढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज, चित्तौड़गढ़ में आयोजित पाँच दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव शौर्य 2.0 का समापन शुक्रवार, 20 फरवरी 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने कला, संगीत और सौहार्द का अनूठा संगम प्रस्तुत करते हुए अविस्मरणीय क्षण प्रदान किए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सी. पी. जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा में सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डाला और उनके उत्साह एवं समर्पण की सराहना की। पाँच दिवसीय इस आयोजन में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, रंगोली, मेहंदी, ग्रैंड कल्चरल नाइट, रैंप वॉक, खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरा परिसर ऊर्जा, जोश और कलात्मक अभिव्यक्तियों से सराबोर हो गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद तिवारी, सवालिया राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, सह प्राचार्य डॉ. अनीश जैन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी एवं शिशु एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र बालोत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चेतन शर्मा (सहायक लेखाधिकारी), मनोज गोयल (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) एवं अजय मेनारिया (मेल नर्स) ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. भाविनी विजयवर्गीय द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह भव्य आयोजन अपार सफलता प्राप्त कर सका।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़