Explore

Search

July 2, 2025 8:41 am

इंद्रमल के नेत्र से दो नैत्रहीन देख पायेंगे दुनिया

भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा महावीर कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी इंद्रमल गंगवाल पुत्र किशन लाल जैन के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके पुत्र तरुण तिलक योगेश धीरेंद्र एवं ललित गंगवाल ने नेत्रदान करवाया। क्लब अध्यक्ष लायन आरपी बल्दवा ने बताया कि देहावसान के उपरांत दुःख की इस घड़ी में भी गंगवाल परिवार के सदस्यों ने परमार्थ भावना से स्वर्गीय इंद्रमल गंगवाल पुत्र किशन लाल जैन के नेत्रदान करने का निर्णय लिया। लायंस क्लब द्वारा परिवार जनों से समझाइश कर नेत्रदान के लिए सहमति प्राप्त की उनके इस निर्णय का सम्मान करते हुए नेत्रों का उत्सर्जन कार्य डॉक्टर मोहित जैथलिया के निर्देशन में आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के अजहरुद्दीन अशरफी द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर नेत्र उत्सर्जन का कार्य किया गया। जिसे आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया, लायन विनोद जैन नेत्र सहायक पिंकी सिंधी, दिनेश बाथम पो पोत्र वैभव विनय पीयूष अभिनव सिद्धाम हर्षल गंगवालका सराहनीय सहयोग रहा। लायंस आई हॉस्पिटल एवं आई बैंक ने दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पुनीत एवं प्रेरणास्पद कार्य के लिए गंगवाल परिवार का आभार प्रकट किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर