बेगूं। उपजिला चिकित्सालय बेगूं में विगत लम्बे समय से महसूस की जा रही सोनोग्राफी मशीन की जरूरत अब पूरी हो गई है। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने किया। सोनोग्राफी की सुविधा न होने के कारण मरीजों, खासकर गर्भवती महिलाओं को चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था। सोनोग्राफी मशीन के आने से यह समस्या अब दूर हो जाएगी और स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

