Explore

Search

July 2, 2025 7:44 am

हरनाथपुरा निवासी शांति लाल ने लिया देहदान का संकल्प

राशमी। मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया से सटे हरनाथपुरा गांव निवासी शांतिलाल कुम्हार  पुत्र रामचंद्र  ने गुरूवार को मृत्यु उपरांत देहदान करने  का संकल्प पत्र महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के माध्यम से प्रस्तुत किया। संकल्प पत्र ग्रहण करते हुए संस्था अध्यक्ष अभय  संजेती, उपाध्यक्ष वीर सी एम रांका,सचिव वीर सी पी जैन, कोषाध्यक्ष वीर पारस पोखरना एवं जॉन कोषाध्यक्ष वीर देवेंद्र रांका ने  शांतिलाल के  देहदान की घोषणा का स्वागत किया एवं उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर  नारायण लाल बावरी, सोहनलाल प्रजापत, नारायण लाल गाडरी, चंद्रशेखर लोहार, रतनलाल रावत भी उपस्थित रहे । संकल्प पत्र प्रस्तुत कर शांतिलाल ने बताया कि उन्हें देहदान करने की प्रेरणा अपने पूज्य गुरुदेव रामपाल जी महाराज से मिली। जिन्होंने बताया कि मृत्यु उपरांत देह अगर किसी के काम आ जाए तो  उससे बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता।संस्था संकल्प पत्र को मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ को भिजवाएगी जिससे कि  रजिस्ट्रेशन के लिए उचित कारवाई की जा सके। शांति लाल आयुर्वेद चिकित्सालय आरणी में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर