Explore

Search

July 2, 2025 8:32 am

70 लाख रुपए की लागत का आधुनिक मोबाइल डेंटल वेन का शुभारंभ


शाहपुरा। शाहपुरा स्थित रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज ने 70 लाख रुपये की लागत से सुसज्जित आधुनिक मोबाइल डेंटल वेन का शुभारंभ किया। इस मोबाइल डेंटल वेन को राम नाम शब्द का अंकन कर शुरू किया गया। यह राजस्थान की पहली ऐसी मोबाइल वेन है, जिससे भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। आज विश्व दंत चिकित्सा दिवस के मौके पर इसका शुभारंभ किया गया है।
फूलडोल महोत्सव के दौरान यह मोबाइल डेंटल वेन 14 मार्च से 19 मार्च तक रामनिवास धाम में निशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी। संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज ने संप्रदाय की परंपराओं के अनुसार केसर से राम नाम का अंकन कर वेन का शुभारंभ किया। पूजन-अर्चना के बाद उन्होंने स्वयं प्रथम रोगी के रूप में क्लिनिकल टेबल पर अपना परीक्षण कराया। यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मोबाइल डेंटल वेन इकाई के डॉ. वैभव कुमार पारीख अहमदाबाद और डॉ. दृष्टि शास्त्री अहमदाबाद ने बताया कि इस अत्याधुनिक मोबाइल वेन में दंत रोग निवारण से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। फूलडोल महोत्सव के उपरांत इस वेन को दूर-दराज के गाँवों में ले जाया जाएगा, जिससे ग्रामीण लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। मोबाइल डेंटल वेन की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने दंत रोगों का उपचार करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आधुनिक सेवाओं की उपलब्धता रामस्नेही हाॅस्पिटल भीलवाड़ा में भी ट्रस्टी जगदीश सोमाणी ने उद्घाटित की।
इस अवसर पर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज ने कहा कि रामनिवास धाम का श्रीरामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र अब चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में गौरवशाली केंद्र के रूप में विकसित हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सा सेवाओं को और अधिक उत्कृष्ट बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि देश की आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जा सकें।
इस शुभ अवसर पर रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संत रामनारायणजी महाराज, भंडारी संत जगवल्लभरामजी महाराज, सूर्यप्रकाश बिड़ला सहित कई श्रद्धालु और अनुरागी मौजूद रहे। सभी ने इस आधुनिक चिकित्सा सेवा के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर