राजसमंद। नाथद्वारा थाना क्षेत्र के कुंचोली गांव में गुरुवार को पैंथर ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया, युवक ने बहादुरी दिखाते हुए पैंथर से लड़कर खुद की जान बचाई । घटना के प्रत्यदर्शी जगदीश गमेती ने बताया कि दोपहर में बकरियों के खाने के लिए नीम के पत्ते लेने खेत पर गए थे, जहां पेड़ के नीचे एक छोटी झाड़ी में छिपकर बैठे पैंथर ने अचानक से डूंगाराम पर हमला कर दिया। डूंगाराम ने पैंथर को अपने हाथों से पकड़ लिए और कुछ देर जद्दोजहद के बाद पैंथर को जोर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया इतने में भी उसके पास पहुँच गया। जिसके बाद पैंथर भाग कर दूसरी तरफ के खेतों में चला गया। पीड़ित डूंगाराम ने बताया कि रोज की तरह बकरियों के लिए नीम के पत्ते लेने खेत पर गया था, झाड़ियों में कुछ होने का अहसास हुए की अचानक पैंथर ने उसमें से निकलकर हमला कर दिया। उसके हाथों से रोकने की कोशिश की ओर पूरी ताकत लगाकर उसे धकेल दिया जिसके बाद पैंथर भाग गया। हमले में डूंगाराम गमेती के गाल, पीठ और हाथों पर पैंथर के नाखूनों से घाव लग गए, साथी जगदीश डूंगाराम को नाथद्वारा अस्पताल लाया जहां उनका उपचार किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़