शाहपुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलिया कलां पर जॉन डायरेक्टर अजमेर डॉ.संपत सिंह जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ.विष्णु दयाल मीणा एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ.एस.एन. शर्मा द्वारा विजिट किया गया। विजिट के दौरान डॉ. जोधा द्वारा मातृ मृत्यु की समीक्षा की गई एवं स्टाफ को संस्थान से रेफर की गई प्रसव का रिकॉर्ड संधारण हेतु आदेशित किया गया। लैब प्रभारी को अधिक से अधिक टीबी की जांच हेतु सैंपल उच्च संस्थान पर भेजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विजिट के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ नितेश जाजोरिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़