राजसमंद। जिला मुख्यालय पर स्थित एक किराणे की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया और हजारों रुपए का नकद और किराने का सामान लेकर फरार हो गए। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले उड़े। सूचना पर पहुंची कांकरोली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित चुन्नीलाल कुमावत ने बताया कि कांकरोली शहर के द्वारकेश चौराहा पर उसके पुत्र की श्रीनाथ किराना स्टोर दुकान है। बीती रात अज्ञात चोर दुकान के ऊपर का टीन शेड काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखी नकदी, खाने पीने का सामान, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर आदि चुराकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी आज सुबह उन्हें दुकान खोलने के बाद हुई। शहर के मध्य में स्थित दुकान पर चोरी की घटना पुलिस गश्त पर कई बड़े सवाल खड़े करती है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़