Explore

Search

August 31, 2025 10:24 am

कुंवारियाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जांच शिविर में 110 मरीजों के किए एक्स-रे

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर सोमवार को राजसमंद के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजकुमार खोलिया के निर्देशन पर टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 110 मरीजों की जांच की गई उनके एक्सरे लिए गए अस्पताल में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शिविर की सूचना पर ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर पहुंचे हैं जहां पर बारी-बारी से अपनी जांच करवाई है,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ खोलिया ने बताया कि जो भी लोग माइंस पर काम कर रहे हैं और उन्हें लंबे समय समय से खासी चल रही हैं संभावित टीबी मरीजों के एक्सरे किए गए बाद में उनकी जांच के बाद बलगम की जांच होगी। सरकार की मंशा है कि 2025 तक देश में टीवी मुक्त करना है। इस शिविर में डॉ मोहन प्रकाश, तरुण कुमार, मनीष कुमार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मी दीपक उपाध्याय, पुनीत कुमार, माया, एलएचवी बिंदु, सीएचओ नरेंद्र सिंह, रेखा, इंदिरा, लैब टेक्नीशियन सोहनलाल मीणा, अर्जुन यादव आदि ने अपनी सेवाएं दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर