Explore

Search

June 21, 2025 1:41 am

ढ़ाई माह बाद खोली भादवा माता की दान पेटी, 22.73 लाख रुपए निकले

प्रतापगढ़। भादवा माता मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवा माता की दान पेटी ढाई माह के अंतराल के बाद मंगलवार को दोपहर 12 बजे नायब तहसीलदार कविता कडेला की उपस्थिति में जिला सहकारी बैंक शाखा सावन के कर्मचारियों द्वारा खोली गई। श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई दान राशि की गणना देर शाम तक चली इसमें दान पात्रों से 22.15 हजार 610 रुपए 58 हजार रूपए 200 चिल्लर सहित कुल 22.73 हजार 810 रुपए प्राप्त हुए साथ ही दानपेटी से 325 और मन्दिर कार्यालय से 625 ग्राम कुल 950 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। इस दौरान प्रबंधक मनीष दुबे क्षेत्र के पटवारी संयोग आथर्ट् सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर मन्दिर के कर्मचारी उपस्थित थे। इससे पूर्व 24 दिसम्बर को दान पेटी खोली गई थी तब 14 लाख 23 हजार 450 रुपए सहित 536 ग्राम चांदी और 2 ग्राम सोना प्राप्त हुआ था।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर