

राजसमंद। जिले के आमेट थाना अंतर्गत जिलौला गांव में आज सवेरे बकरिया चराने गया एक चरवाहा का पैर फिसलने से पानी के गहरे गड्ढे में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आमेट थाना अधिकारी ओम सिंह चुंडावत को दी। जहां पर थाना अधिकारी मय पुलिस टीम मौके पहुंची। पानी का गड्ढा काफी गहरा होने के साथ ही आमेट थाना अधिकारी चूंडावत ने राजसमंद से गोताखोर की टीम बुलाई। टीम द्वारा बड़ी मस्कत के साथ युवक जसवंतपुरा निवासी 21वर्षीय राजू दास पुत्र श्यामदास रंगांस्वामी के शव को बाहर निकलवाया एवं आमेट मोर्चरी लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना को लेकर मौके पर कई ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बताया कि श्याम दास के तीन पुत्र है जिसमें राजुदास सबसे बड़ा पुत्र था जिसकी आज पानी में डूबने से मौत हो गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़