Explore

Search

July 2, 2025 12:13 am

तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव, फूलों से खेली होली

भीलवाड़ा। तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा अहिंसा सर्किल पर गायत्री माता मंदिर में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक फागोत्सव मनाया गया। अध्यक्ष साधना बाहेती ने बताया कि सखियों का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल व फूलों से श्रृंगार के साथ सजाकर भोग चढ़ाया गया। सभी सखियों ने रंग बिरंगी महकती गुलाल और फूलों से आपस में होली खेली। सचिव आभा सोमानी ने बताया कि मंडल की सभी सदस्याएं फाग की साड़ी पहनकर सज-धज कर आई। मोनिका नकलक ने कृष्ण व ममता काबरा ने राधा जी बनने की पात्रता निभाई। भजन मंडली ने होली के फागुन के रंगीले व एक से बढ़कर एक जोशीले भजन गाएं जिसे सुनकर सारी सखियां खूब नाचीं झूमी। कोषाध्यक्ष अंकिता कोगटा ने बताया कि सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शशिकला डाड, स्नेहलता तुरकिया, चंद्रकला लढ़ा, उषा नकलक, पुनम सोमानी, सपना नकलक, अंतिमा बसेर, कौशल्या चेचाणी, निर्मला जाजू, सरोज पोरवाल, रेखा काबरा, सुनीता तुरकिया, शोभा बांगड़, सीमा मुंदड़ा, दीपिका अजमेरा, कौशल्या काष्ट आदि महिलाएं उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर