Explore

Search

June 21, 2025 12:23 am

ग्लास फैक्ट्री में मजदूर की संदिग्ध मौत, मुआवजा पर बनी सहमति

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना क्षेत्र के सोनियाणा गांव के पास स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने फेक्ट्री प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग की। वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी।जानकारी में सामने आया कि सोनियाणा स्थिति ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत सेमलिया निवासी देवीलाल (40) पुत्र मोहनलाल जाट प्रतिदिन की तरह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे फैक्ट्री गया। यहां पर रात्रि करीब 8 उसने फैक्ट्री में संचालित हो रही केंटीन में अपने सहयोगियों के साथ नाश्ता किया। इसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री परिसर में ही वह संदिग्ध परिस्थितियों फांसी पर लटका हुआ मिला। इससे फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बाद में गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर फैक्ट्री प्रशासन ने गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात को ही देवीलाल को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल लेकर आ गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलने के बाद परिजन एवं ग्रामीण देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस मामले में परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्हें समय पर सूचना नहीं दी। इधर मंगलवार सुबह ग्रामीणों को जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला चिकित्सालय में एकत्रित हुए और फैक्ट्री प्रबन्धन की लापरवाही मानते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गया। इस मामले में पूर्व प्रधान देवीसिंह ने बताया कि मामले की परिवार जनों को सूचना नहीं देना फैक्ट्री प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। फैक्ट्री में क्या हुआ इस कर्मचारी के साथ कोई नहीं बता सकता। पूर्व प्रधान ने मांग की है कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष तरीके से जांच हो और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। वहीं इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार को जिला चिकित्सालय मोर्चरी के बाहर पुलिस का भारी मात्रा में जाप्ता तैनात रहा। पुलिस उप अधीक्षक प्रभुलाल कुमावत व सीआई डीपी दाधीच ने काफी देर तक समझाईश का प्रयास किया। बाद में फैक्ट्री प्रबंधन की और से मृतक के आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने, मृतक की पत्नी को पेंशन एवं एक पुत्र को नौकरी देने पर सहमति बनी। सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर