Explore

Search

June 16, 2025 3:28 am

सहकारिता मंत्री को डेयरी में ज्यादा इंटरेस्ट, मैं उन्हें डेयरी चेयरमैन बनने का न्योता देता हूँ- बद्री जाट

चित्तौड़गढ़। डेयरी चेयरमैन बद्री जाट जगपुरा ने सहकारिता मंत्री गौतम दक पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री गौतम दक जनता के काम छोड़ डेयरी में ज्यादा इंटरेस्ट हैं, मैं उन्हें डेयरी चेयरमैन बनने का न्योता देता हूँ। उन्होंने मंत्री बनने के बाद विधानसभा की जनता का कोई काम नही किया। सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के मजबूत लोगों पर कैसे उन ओर आक्रमण किया जाए, कैसे उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जाएं। जिस तरह का काम अंग्रेज करते थे फुट डालो और राजनीति करो, वह काम सहकारिता मंत्री गौतम दक कर रहे हैं। जब कांग्रेस का कार्यकर्ता जग गया तो गांव में घुसने नही देंगे। डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह के दौरान कही।

बड़ीसादड़ी विधानसभा के डूंगला के ऐलवा माता गौशाला एवं धमोतर पंचायत समिति के बारावरदा गौशाला में कांग्रेस पार्टी का होली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रभारी अभिमन्यु सिंह झाला एवं जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी का मेवाड़ी पगड़ी एवं बड़ीसादड़ी नगर कार्यकारिणी द्वारा 11 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत स्वागत किया गया। बड़ीसादड़ी विधानसभा प्रत्याशी एवं डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को होली एवं रमजान माह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायती राज एवं जिला परिषद चुनाव में सभी को साथ मिलकर मजबूती के साथ लगना होगा कांग्रेस को विजय दिलवाने के लिए चुनाव से पूर्व प्रत्येक गांव में पैदल यात्रा निकालकर चुन-चुन कर नए व मजबूत लोगों को टिकट दिया जाएगा।
विधानसभा प्रभारी अभिमन्यु सिंह झाला ने बताया कि ब्लॉक लेवल की मीटिंग के बाद मंडल लेवल पर मीटिंग करेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे एंव जल्द नई कार्यकरिणी का गठन किया जायेगा जिसमें युवाओं कि भागिदारी प्रमुख रहेगी।
इस अवसर पर डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, प्रधान गोपाल मीणा, उप-प्रधान सूरजमल मीणा, पूर्व प्रधान सूरजमल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह झाला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप चौधरी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, डुंगला मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, बड़ीसादड़ी नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला, मंगलवाड मंडल अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, रठांजना मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, बारावरदा मंडल अध्यक्ष लालचंद गुर्जर, देवगढ़ मंडल अध्यक्ष बालू मीणा, धमोतर मंडल अध्यक्ष हुक्मीचंद मीणा, पूर्व कारुण्डा सरपंच गोपाल जाट, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उत्सव भाणावत, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना लाल, जिला महामंत्री जगदीश टेलर,पूर्व प्रधान उमेश शर्मा, जिला महासचिव कालूराम जाट, कमलेश खंडेलवाल, पंचायत समिति सदस्य नाथूराम डीगा, प्रतापगढ़ बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अरुण पाटीदार, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी राहुल पाटीदार, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार, प्रतापगढ़ जिला महासचिव मुकेश गुर्जर, मंडल महामंत्री दिनेश शर्मा, चिकलाल सरपंच लालूराम मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश गुर्जर, राम सिंह राजपूत, जिला परिषद प्रत्याशी बाबूलाल जटिया, केसुराम मथुरा तालाब, मांगीलाल मेरियाखेड़ी, त्रिलोक मोदी एंव सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर