

राजसमंद। राजसमन्द में अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में विशाल पवित्र ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। इस संस्कृति चेतना यात्रा को प्रयागराज के पवित्र महाकुंभ की थीम पर तैयार किया गया था। यात्रा में सप्त ऋषि वैदिक ऋषि, देश के महापुरुष और साधु संतो की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।राजसमंद के आलोक संस्थान से शुरू हुई यह शोभा यात्रा टीवीएस चौराहा, जलचक्की, बस स्टैंड,मुखर्जी चौराहा होते हुए द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। ज्योति कलश यात्रा के मार्ग में स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज्योति कैलाश चेतना यात्रा के साथ संस्थान के प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललितपुरी गोस्वामी, एडमिनिस्ट्रेटर ध्रुव कुमावत शाहिद विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाये और स्कूली छात्र छात्राएं भी मौजूद थे। नियत समय पर शुरू होकर यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो में होते हुए द्वारकाधीश मंदिर पहुंची।जहां दीप दान और आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़