Explore

Search

June 16, 2025 3:23 am

उमण्ड की बेड़च नदी में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर, आँख मूंदकर बैठे जिम्मेदार

चित्तौड़गढ़। उमण्ड की बेड़च नदी को जीवनधारा कहा जाता है लेकिन खनन माफिया इसी जीवनधारा का चीरहरण करने में लगा हुआ है। इस नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रिप रेत निकाली जा रही हैं। हद तो यह हो गई कि कुछ लोग अपने खेतों के नीचे नदी पेटे की जमीन को बजरी खनन करने के लिए मोटी रकम बजरी माफियाओं से लेकर बजरी निकलवा रहे हैं। गत दिनों कपासन पंचायत समिति की बैठक में भी बेड़च नदी से अवैध बजरी दोहन का मामला उमण्ड के सरपंच ने उठाया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।
बताया जाता हैं कि बेड़च नदी में लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार चरम पर है। खनन माफिया चारागाह भूमि सहित नदी-नालों में जेसीबी से बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर टैक्टर ट्रॉली की सहायता से परिवहन करने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस को इस बात की सूचना दी जाती है तो खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करने का हवाला देकर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पल्ला झाड़ लेती है।
अवैध खनन के चल रहे गोरख धंधे की आड़ में खनन माफिया खूब फल फूल रहे हैं। अवैध बजरी खनन से खुलेआम लाखों रुपए की राजस्व चोरी की जा रही है। जानकारी में सामने आया कि बेड़च नदी में बजरी का अवैध खनन करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य बाईक व चौपहिया वाहनों से इस मार्ग पर आने-जाने वालों पर खुफिया नजर रखते है। सरकारी वाहन या मीडिया के पहुंचने का पता चलता है तो इसकी बजरी माफियाओं तक पहुंचा देते जिससे बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी से निकाल कर आसपास में खड़े कर देते। हालात यह है कि बड़ेच नदी में बजरी के स्थान पर केवल पत्थर नजर आ रहे है। अवैध बजरी खनन से बड़े-बड़े गड्ढे नदी में हो गए है।

● कच्चे रास्तों से निकलते बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली

जानकारी में सामने आया कि उमण्ड की बेड़च नदी में रोजाना 100 से 125 ट्रिप बजरी का अवैध दोहन किया जा रहा हैं। नदी के आसपास खेतों की मेड़ों पर भी बजरी स्ट्रॉक करने की जानकारी हैं। वहीं शाम ढ़लते ही बजरी माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर नदी में कूद पड़ते हैं। कुछ लोगों ने खेतों के पास नदी पेटे की जमीन से बजरी निकालने के लिए बजरी माफियाओं से मोटी रकम लेकर बजरी निकालने की परमिशन देने की भी जानकारी मिली हैं। बजरी माफिया पुलिस और खनन विभाग की कार्यवाही से बचने के लिए कच्चे रास्तों को चुनते हैं। वही बजरी माफिया सुबह के समय खुलेआम सड़कों पर अवैध बजरी ले जाते देखे जा सकते हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर