
चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन क्षेत्र के डिंडोली में पैंथर के हमले से तीन बालक घायल हो गए। पैंथर की हलचल से डिंडोली गांव के ग्रामीण दशहत में आ गए हैं। पैंथर ने एक बकरी के बच्चे को निशाना बनाया। बकरी के बच्चे (मेमना) को बचाने के चक्कर में पैंथर ने तीन बालकों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले से घायल तीनों बच्चों को जनके परिजन उपचार के लिए डिंडोली प्राथमिक चिकित्सालय केंद्र पर लाए और ईलाज करवाया। वहीं घायल मेमने का उपचार किया गया। डिंडोली गांव के चित्तौड़िया रोड़ पर पशु खेल पर पानी पीने के दौरान पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के हमले में शिवलाल भील, देवीलाल व लादू लाल भील घायल हो गए। ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़