राजसमंद। जिले के कुंवारिया क्षेत्र की उपली देवली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में काम कर रहे एक किसान पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। किसान अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था, तभी झाड़ियों से निकले पैंथर ने उस पर झपट्टा मारा। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने शोर मचाकर किसी तरह पैंथर को वहां से भगाया।

हमले के बाद पैंथर पास ही स्थित मार्बल के बड़े-बड़े पत्थरों के बीच जाकर छिप गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि इसी क्षेत्र में पैंथर ने कल एक गाय के बछड़े को भी अपना शिकार बनाया था।
लगातार दो घटनाओं के चलते क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश में जुटी हुई है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। इस दौरान लालू राम, भंवरलाल चुन्नीलाल सोहनलाल रतनलाल कमलेश शंकर लाल मांगीलाल पोखरलाल शंकरलाल इंदिरा देवी कमला देवी श्यामू देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़