Explore

Search

July 2, 2025 1:07 am

8 दिवसीय श्री महावीर हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति

बड़ीसादड़ी। मन वचन व कर्म से किसी को कष्ट नहीं पहुंचाना चाहिए। यह बात देवदा में 8 दिवसीय श्री महावीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं भागवत कथा की पूर्णाहुति के दिन श्री रामद्वारा दिव्य आनंदधाम के संत अनंतराम शास्त्री महाराज ने कही। रविवार को श्री महावीर हनुमानजी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम हनुमान कथा के साथ आठ दिवसीय यह अनुष्ठान पूर्ण हुआ। पूरे अनुष्ठान में 201 जोड़ों ने किया हवन व सभी ने सामूहिक उपवास किया।

आठ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में सिद्ध श्री महावीर हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गांव के भक्तों ने विभिन्न राशियां भेंट कर धर्म का लाभ लिया। जिसमें स्वर्ण कलश दस लाख रुपये कीमत की एक बीघा जमीन भेंट कर रामेश्वर लाल सुथार पुत्र पोखर लाल सुथार ने चढ़ाया। ध्वज दंड एक लाख 51 हजार रुपये अमृतराम सुथार, मूर्ति स्थापना एक लाख एक हजार रुपये राधाकिशन सुथार पुत्र पोखर लाल सुथार, प्रथम आरती की 45 हजार 500 रुपये जगदीश चन्द्र पुत्र भोलीराम सुथार, प्रथम बालभोग 28 हजार रुपये बालु लाल सुथार, गोटा 27 हजार रुपये मांगीलाल रावत पुत्र डालु रावत, भंडार की स्थापना 31 हजार रुपये हीरा लाल ओड़, गरुड़घंटा 41 हजार रुपये जीवराज चारण व प्रथम स्नान 30 हजार 500 रुपये राधेश्याम ओड़, कीर्ति स्तम्भ 25 हजार 500 रुपये शिवलाल सेन व प्रथम दर्शन 25 हजार 500 रुपये लक्ष्मण चारण ने भेंट किया। 8 दिन तक पूरे अनुष्ठान में कैलाश चंद्र सुथार पुत्र चुन्नीलाल सुथार ने प्रधान कुंड पर घी का हवन एक लाख ग्यारह हजार रुपये देकर किया। वहीं कथा में भगवती लाल सुथार ने 37 हजार 500 रुपये भेंट कर रोज मुख्य आरती की। कथा में सहकारिता मंत्री गौतम दक के प्रतिनिधि तुलसीराम शर्मा ने मंत्री दक की ओर से उपस्थित सभी भक्तों को बधाई देते हुए देवदा गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। पीसीसी सदस्य प्रदेश कमेटी हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने अपने अल्प उद्बोधन में कहा कि संसार में मां से बढ़ कर कोई नहीं है। संत समाज को जीने की कला सिखाते है। कथाओं की शिक्षा को जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है। आपको बता दे इस गांव में नए मकान की नींव की खुदाई के समय हड्डियां एवं कंकाल निकलते हैं। गांव वालों का मानना है कि यहां गांव में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है। इसके चलते गांव में सुख समृद्धि नहीं आ पा रही है। नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने व आस्था के चलते 36 कौमों ने मिल कर गांव में 15 लाख रुपए लागत का श्री महावीर हनुमानजी का मंदिर बनवाया। इस आठ दिवसीय आयोजन से पूर्व तीन दिन के लिए पूरी तरह से गांव छोड़कर ग्रामीण सरहद पर रहे। तीन दिन बाद विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ प्रतिपदा के दिन विशाल कलश यात्रा के साथ गांव में संतों के सानिध्य में पुनः प्रवेश किया। इस पूरे आयोजन में गांव के बच्चे-बच्चे ने धर्ममय होकर सहयोग किया है। 8 दिन से पूरा गांव धर्म के जश्न में डूबा हुआ है। आरती के बाद हजारों भक्तों ने गांव की ओर से महाप्रसाद ग्रहण किया। कथा में सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभय मेहता, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन सिंह चारण, प्रशासक राजकुमार जाट व कोटा के सांवलसिंह चारण भी शामिल हुए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर