Explore

Search

July 2, 2025 12:27 am

हवन पूजन के साथ ध्वज स्थापना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित श्री राम मंदिर परिसर क्षेत्र में श्री राम नवमी के अवसर पर विविध आयोजन हुए।
कार्यक्रम के तहत भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उसके पश्चात रविवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में पंडित सतीश कुमार शर्मा के सानिध्य में यजमानों की उपस्थिति में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामवासियों धर्म प्रेमियों एवं समाज जनों की उपस्थिति में श्री राम मंदिर पर ध्वजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैदिक मंत्र के साथ ध्वज स्थापना की गई। ध्वज स्थापना के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में कस्बे के भक्त दौलत राम आचार्य एवं आचार्य परिवार के द्वारा 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। आरती के पश्चात 56 भोग का प्रसाद समस्त भक्तों में वितरित किया गया।
श्री राम के जय घोष के साथ श्री रामनवमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। आयोजन समिति के सदस्यों ने समस्त ग्राम वासियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर