Explore

Search

June 21, 2025 1:52 am

निःशुल्क नशामुक्ति एवं परामर्श शिविर के लिए अवेयरनेस टीम रवाना

भीलवाड़ा। शहर के कोटा रोड स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान द्वारा पदमावती सामुदायिक भवन सिंगोली (मध्य प्रदेश) में निःशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत संस्थान की अवेयरनेस टीम को संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, डॉलफिन स्कूल के स्टाफ मिश्रा अपराजिता, मनीषा डिडवानिया, दीप्ति शर्मा, पूजा तम्बोली, इत्यादी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने बताया की आगामी 13 अप्रैल रविवार को पदमावती सामुदायिक भवन, कोटा रोड, सिंगोली (मध्य प्रदेश) में आयोजित शिविर के लिए अवेयरनेस टीम के जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। ये वाहन सिंगोली (मध्य प्रदेश) क्षेत्र और आस-पास के गाँवो-कस्बो में प्रचार करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में लाभान्वित हो सके। सोनी ने बताया की संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे आमजन को उसके आस-पास परामर्श की सुविधा मिल सके। संस्था के डॉक्टर नसीम जहां ने बताया कि शिविर में नशे के अलावा मानसिक रोगों से सम्बंधित बीमारियों की जाँच कर परामर्श दिया जायेगा ताकि पीड़ित को जल्दी राहत मिल सके। शिविर में डिप्रेशन, उन्माद, मनो योन रोग, हिस्टीरिया, मिर्गी सहित विभिन्न बीमारियों का परामर्श दिया जायेगा। वाहन टीम में किशन माली, देवेन्द्र बेरवा, लक्ष्मीनारायण मित्तल, प्रदीप, सहित वाहन रवाना करने के दोरान सुमित खंडेलवाल, दीपक सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष तिवारी, राकेश, दीपक, नवीन मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर