
राजसमंद। जिले की आमेट थाना पुलिस ने मार्बल गैंगसा और फैक्ट्रियों से महंगी केबल और अन्य उपकरण चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने एक चोर और चोरी माल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है पुलिस अब दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना अधिकारी ओम सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को रमेश जाट ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि इदाना गांव के पास स्थित उसकी फैक्ट्री से 12 जनवरी की रात को अज्ञात चोर करीब लाख रुपए कीमत की केबल और अन्य उपकरण चुरा कर ले गए हैं। चोरों ने क्षेत्र में स्थित अन्य फैक्ट्री और गैंगसा को भी निशाना बनाया और वहां से भी लाखों रुपए की केबल और अन्य सामान चुरा कर ले गए। पुलिस में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चिंहित किया। पुलिस ने वणाई निवासी लक्ष्मण भील को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी बाबूलाल भील और मदनलाल भील के साथ मिलकर करीब 34 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि कि वह चोरी का माल केवल निवासी मोहम्मद आजाद को बेचना बताया। जिस पर पुलिस ने मोहम्मद आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़