भादसोड़ा। ग्राम पंचायत भादसोड़ा में पेयजल संकट गहराता ही जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भादसोड़ा क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या कई वर्षो से है परन्तु स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकला है। क्षेत्र से बड़ी रसूक रखने में प्रशासनिक हो या राजनीतिक परन्तु पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकला है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में जल स्तर इतना निम्न है की लगभग 300 फिट तक जल नहीं मिल रहा है। कई बार आम लोगों के साथ ग्राम पंचायत ने लोगों की प्यास बुझाने की कोशिश की परन्तु पंचायतीराज विभाग की स्वीकृति 300 फिट से अधिक नहीं होने के कारण जल आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं। पंचायत प्रशासक शम्भू सुथार ने बताया की जलदाय विभाग से बात हुई है जल्द ही पानी के टैकर द्वारा जल आपूर्ति की जाएगी व जलदाय विभाग द्वारा एक बोर खनन कर जलापूर्ति की जाएगी।
प्रशासक सुथार ने आश्वासन दिया कि जलदाय विभाग की व्यवस्था के बावजूद जल आपूर्ति में कमी रही तो ग्राम पंचायत द्वारा जल आपूर्ति के लिए आवश्यकता अनुसार कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि लुहारिया बांध के निचे क्षेत्र में खुला कुआँ हो तो जलापूर्ति का समाधान हो सकता है साथ ही कृषि कार्य के लिए जलापूर्ति के लिए लुहारिया बांध में पक्की कैनल बनाकर बांध को भरा जा सकता है जिससे पेयजल व कृषि दोनों का स्थाई समाधान हो सकता है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़