

चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 अप्रैल को जयपुर में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी बैठक जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी की अध्यक्षता में स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गई l बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी जिला संगठन प्रभारी डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा ने कहां की देश के जो हालात आपके सामने आ रहे हैं उन के बारे में आपको घर-घर जाकर बताना पड़ेगा विपक्षी पार्टी केवल बातें करती हैं विकास के नाम पर केवल जीरो है हम कहीं पर रहे कांग्रेस द्वारा जो देश की उन्नति व प्रगति के लिए कार्य किया उन्हें हमें जन-जन तक पहुंचाना पड़ेगा आज विपक्षी पार्टी संविधान तोड़ने की बात करती है जिसने हमें जीना वह समाज में न्याय कानून व्यवस्था दी इसी संविधान को बचाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्वप्रथम राजस्थान में 28 अप्रैल को जयपुर में महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के राष्ट्रीय नेता मल्लिका अर्जुन खड़के रैली को संबोधित करेंगे हमें जिले से वह ब्लॉक मंडल से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनानी है इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत चित्तौड़गढ़ विधानसभा प्रभारी संदीप पुरोहित बेगू विधानसभा प्रभारी अवीचल व्यास जिला संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें जो लक्ष्य ए आईसीसी व पीसीसी द्वारा दिया गया है इससे भी हम ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर रामलीला मैदान में पहुंचेंगे l सभी पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों ने रैली को सफल बनाने की बात कही l बैठक का संचालन जिला महामंत्री अहसान पठान ने किया l बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट अनिल सोनी रोशन जाट गोविंद गुर्जर संपत लाल धाकड़ परमेश्वर जाट जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जवहर नागेंद्र सिंह राठौड़ राजीव सोनी अभिमन्यु सिंह जाडावत बागमल जाट महासचिव रविंदर सिंह राणावत अंबालाल शर्मा शंभूलाल सुथार अरुण कंडारा प्रमोद तंवर रामेश्वर लाल सालवी दिनेश सिसोदिया रामगोपाल वैष्णव प्रवक्ता राजेश सोनी सचिव राकेश गारू दिनेश गुर्जर जसवंत धाकड़ आईदान चरण शंकर सेन ललित रेगर सुनील चौधरी मंडल अध्यक्ष विजय चौहान महावीर सिंह देलवास विजय चौधरी राजदीप सिंह राणावत अर्जुन रायका रणजीत सिंह जाला भेरूलाल धाकड़ नंदलाल रेगर देवीलाल भील दिनेश गुर्जर संग्राम सिंह संपत मेनारिया मनोज पार्क रवि प्रकाश सोनी मनोहर सिंह मीणा वीडि दसोरा संपत लाल मेनारिया प्रदीप बृजमोहन सिंह राव रवि जायसवाल अंकुश सुराणा गोविंद सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़