
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसंवालिया सेठ मण्डफिया का मासिक दानपात्र चतुदर्शी को खोला गया। पहले दिन की गिनती में रिकॉर्ड तोड़ 10 करोड़ रुपए का चढ़ावे की गिनती हुई हैं। आज रविवार को होने से दानपात्र से निकली दानराशि की गिनती बन्द रहेगी। शेष राशि की गिनती 28 अप्रैल से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार श्रीसंवालिया सेठ का मासिक भंडार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला गया। श्रीसंवालिया जी मन्दिर मण्डल की सीईओ प्रभा गौतम और मन्दिर मण्डल के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्रीसंवालिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद भंडार खोला गया। प्रथम चरण में 10 करोड़ रुपए की गिनती हुई हैं जो अब तक की प्रथम चरण में गणना की रिकॉर्ड तोड़ सर्वाधिक राशि हैं। श्रीसंवालियाजी मन्दिर में ही दानराशि की गिनती की जाती हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच भंडार राशि से निकली राशि की गिनती होती हैं। यहां सीसीटीवी एवं मेन्युअल कैमरों से निगरानी रखी जाती हैं। इसके अलावा दानराशि के नोटों की गिनती के लिए लगाऐं गए कार्मिकों को अंदर व बाहर आने जाने के दौरान भी गेट पर जांच प्रक्रिया से गुजरना होता हैं। आपको बता दे कि श्रीसंवालिया सेठ के भंडार से निकलने वाली दानराशि की गिनती 4 से 5 चरणों मे पूरी होती हैं। पहले और दूसरे राउंड में बड़े नोटों यानी 500-500 रुपए के नोटों की छटनी की जाती हैं और उनके बण्डल बनाएं जाते हैं। 10, 20, 50 और 100 रुपए के नोटों की गिनती अंतिम चरण की काउंटिंग में की जाती हैं। भंडार से निकली दानराशि की गिनती के लिए 70-80 कार्मिकों लगाया जाता हैं जो प्रातः 11 बजे से शाम करीब 6 बजे तक गिनती करते हैं। नोटों के बंडल को एक जगह जमा दिया जाता हैं। मण्डफिया ग्राम में स्थित बैंक के कर्मचारियों द्वारा इन नोटों को मौका स्थल पर ही गिनती कर बैंक में जमा किया जाता हैं। मन्दिर के भंडार से निकली राशि की दूसरे चरण की गिनती 28 अप्रेल से शुरू होगी। भंडार राशि के अलावा भंडार, भेंटकक्ष, कार्यालय में प्राप्त होने वाले सोना-चांदी का तौल होना बाकी हैं। इसके अलावा ऑनलाइन, मनी ऑर्डर और कार्यालय में प्राप्त होने वाली दानराशि की गिनती होना बाकी हैं। श्रीसंवालिया सेठ के दरबार मे रोजाना हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करने आते हैं। भक्त अपने बिजनेस में श्रीसंवालिया सेठ को पार्टनर बनाते हैं और मन्नत पूरी होने पर भगवान श्रीसांवलिया सेठ का हिस्सा चढ़ाने यहां आते हैं। होली पर डेढ़ माह बाद खोले गए भंडार से 29 करोड़ से अधिक की राशि चढ़ावे में मिली थी। इसके बाद 15 दिन में खोले गए भंडार से 12 करोड़ से अधिक की राशि समेत विदेशी मुद्राएं और सोना-चांदी भी चढावें में मिला था।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़