
बेगूं। बेगूं थाना परिसर में रविवार को पुलिस उप अधीक्षक अंजली सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति की बैठक हुई। इसमें हाल ही में देश में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर आगामी त्योहारों पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई। बैठक में थानाधिकारी शिवलाल मीणा सहित सीएलजी व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। सदस्यों ने आपसी समझ और सहयोग से त्योहार मनाने पर सहमति जताई। डीएसपी अंजली सिंह ने कहा कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग कर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
थानाधिकारी मीणा ने भी सभी से सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली किसी भी अपुष्ट सूचना से भ्रमित न हों और जांचे परखे बिना किसी भी संदेश को साझा न करें।

