Explore

Search

July 2, 2025 12:38 am

मन की बात : लीची उगाने पर चित्तौड़ के किसान का पीएम मोदी ने किया हौसला बुलन्द

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में लीची उगाने पर जितेंद्र सिंह राणावत का पीएम मोदी ने हौंसला बुलंद किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश की कला, प्रतिभा और परिश्रमी व्यक्ति का हौंसला बुलंद करते है। इस बार मन की बात कार्यक्रम की 121वीं कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के किसान जितेंद्र सिंह राणावत की मेहनत पर चर्चा की। राणावत ने राजस्थान में लीची उगाने में सफलता प्राप्त की है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। बिहार की लीची को चित्तौड़गढ़ की आबोहवा रास आ गई हैं। आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के दो किसानों ने प्रयोग के तौर पर लीची के 5-5 पेड़ पांच साल पहले लगाऐं थे जिनमें पिछले साल ही लीची के पेड़ से उत्पादन शुरू हो गया हैं। इस साल भरपूर मात्रा में लीची के पेड़ पर फल आ रहे है। लीची के पेड़ों पर लदकद फलों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ मेवाड़ संभाग की जलवायु लीची की खेती के लिए उपयुक्त माना जा सकता हैं। अभी मेवाड़ क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ में ही लीची के पेड़ लगे हुए हैं। श्रीपुरा में प्रगतिशील किसान नेमी चन्द धाकड़ और मोतीपुरा में जितेंद्र सिंह राणावत ने लीची के पेड़ लगाए रखे हैं। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मोतीपुरा के प्रगतिशील किसान जितेंद्र सिंह राणावत का हौसला बुलन्द किया हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर