
राजसमंद,(गौतम शर्मा)। जिले के राज्यावास पटवार मंडल में खातेदारी जमीन पर बिना एनओसी के अवैध चल रही कोयला भट्ठियों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। पटवारी रोहित पालीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर और तहसीलदार राजसमंद के निर्देश पर 14 कच्चे भट्ठों को हटाने की कार्यवाही की गई। इन अवैध भट्टियों में लकड़ियों को जलाकर कोयला बनाने की तैयारी की जा रही थी। अवैध कोयला भट्टियों की सूचना पटवारी रोहित पालीवाल ने तहसीलदार विजय कुमार रैगर को दी। जिस पर उन्होंने पटवारी को खातेदार को पाबंद कर हटाने के निर्देश दिए थे। पंचायत राज्यावास द्वारा उपलब्ध करवाये बुलडोजर से 14 अवैध भट्टियों को जमीदोंज कर दिया गया। कार्यवाही में उपसरपंच गोवर्धन सिंह गौड वार्ड पंच शंभुलाल खारोल ग्राम प्रतिहारी देवीलाल गाडरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़