राजसमंद। जिले की भैंसाकमेड़ पंचायत के बामणियावेर गांव में पेयजल संकट लगातार गहराता हुआ है। करीब 200 घरों की आबादी वाले गांव के ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर आज फिर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन के बाद अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर तीन दिन में समस्या समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।
परेशान ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि साल 2022-23 में जल जीवन मिशन के तहत 1.08 करोड़ रुपये की लागत से टंकी, पाइपलाइन और कुएं का निर्माण हुआ था। फिर भी गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। बाघेरी और चिकलवास बांध से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के बावजूद गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। गांव में पानी की टंकी और प्याऊ खाली पड़ी है। प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़